दिल्ली में हथियार के दम पर चोरी के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में हथियार के दम पर चोरी के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 12:50 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद हथियार के दम पर चोरी करने के एक मामले में वांछित 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सागर उर्फ माया (23) के रूप में हुई है जिसे सोमवार देर रात पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि सागर एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ लूट, झपटमारी और शस्त्र अधिनियम सहित आठ मामले दर्ज हैं।

अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिल्ली में सोमवार रात एक अभियान के दौरान पुलिस के विशेष कार्यबस (एसटीएफ) का सामना आरोपी से हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद एसटीएफ और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी को काबू कर हिरासत में ले लिया गया।’’

भाषा

राखी माधव

माधव