जम्मू-कश्मीर में 25 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में 25 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

जम्मू, पांच मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के दो अलग-अलग मामलों में 25 साल से वांछित दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्मू के रहने वाले रजीत सिंह और अमरजीत सिंह को विशेष दलों ने उनके गृहनगर से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने से जुड़े गैर इरादतन हत्या के मामले में रजीत 1994 से वांछित है। उन्होंने बताया कि वहीं अमरजीत ने लापरवाही से वाहल चलाते हुए उधमपुर जिले में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

उधमपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा रजित और अमरजीत के खिलाफ चार जनवरी, 1994 और 24 मई, 1996 को अलग-अलग वारंट जारी किए गए थे।

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन