Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाल आरोपी गिरफ्तार, फर्जी नाम से भेजा था ईमेल
Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को पैसों के लिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है ।
Mukesh Ambani only Indian on Fortune's list of 100 Most Powerful People in Business
मुंबई : Mukesh Ambani Death Threat: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पैसों के लिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । मुंबई पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप की है। फिलहाल कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक मामले की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मुकेश अंबानी को दी थी जान से मारने की धमकी
Mukesh Ambani Death Threat: बता दें कि मुंबई की गामदेवी पुलिस ने शनिवार तड़के तेलंगाना के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में की है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते अंबानी को पांच ईमेल मिले थे, जहां भेजने वाले ने उनसे पैसे की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसा लगता है कि यह कुछ किशोरों की शरारत है। हमारी जांच चल रही है और हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे।
#UPDATE | Mumbai Crime Branch arrested an accused from Gujarat’s Gandhinagar for allegedly sending multiple threat emails to Industrialist Mukesh Ambani
More details awaited. https://t.co/rVCXyOD6qP
— ANI (@ANI) November 4, 2023
अंबानी को कई बार मिली थी धमकी
Mukesh Ambani Death Threat: बता दें कि मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी कई बार मिली थी। आरोपी ने ईमेल के जरिए 400 करोड़ रुपए देने की मांग की थी। साथ ही पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर (शुक्रवार) से ही ईमेल से धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी धमकी भरे ईमेल में पैसों की मांग की गई है।

Facebook



