Acharya Pramod Tweet: कांग्रेस नेता ने कहा “गहलोत सरकार के खिलाफ भी मामला दर्ज हो”.. करणी सेना प्रमुख की हत्या पर गरमाई सियासत

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने लिखा है कन्हैया लाल और “करणी” सेना के अध्यक्ष को अगर “सुरक्षा” दे दी गई होती तो आज दोनों ज़िंदा होते, मुक़दमा तो अशोक गहलोत की सरकार के ख़िलाफ़ भी दर्ज होना चाहिये, लापरवाही कहो या “साज़िश” गुनाह की “सजा” तो भोगनी पड़ेगी।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2023 / 09:38 PM IST,
    Updated On - December 7, 2023 / 09:38 PM IST

Acharya Pramod Tweet

जयपुर: एक ही पार्टी से नाता रखने के बावजूद राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के धुर विरोधी माने जाने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर से अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने यह नया ट्वीट पिछले दिनों जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से जुड़े मामले पर किया है।

Brijmohan Agrawal News: चुनाव के साथ ख़त्म हुई सियासी अदावत.. मठ पहुंचे बृजमोहन ने लिया महंत रामसुन्दर का आशीर्वाद

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने लिखा है कन्हैया लाल और “करणी” सेना के अध्यक्ष को अगर “सुरक्षा” दे दी गई होती तो आज दोनों ज़िंदा होते, मुक़दमा तो अशोक गहलोत की सरकार के ख़िलाफ़ भी दर्ज होना चाहिये, लापरवाही कहो या “साज़िश” गुनाह की “सजा” तो भोगनी पड़ेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें