देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: हिमंत
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: हिमंत
गुवाहाटी, 28 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष से त्रिपुरा के एक छात्र अंजल चकमा से हुए कथित नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने की रविवार को अपील की।
दुर्व्यवहार के कारण चकमा की मौत हो गई।
उन्होंने अंजल चकमा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।
पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय अंजल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में एक समूह ने नस्लीय अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर उसपर हमला कर दिया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देहरादून में नस्लीय दुर्व्यवहार के कारण अंजल चाकमा की दुखद मृत्यु हृदयविदारक और अस्वीकार्य है।”
उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अपील करता हूं कि वह आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि न्याय सुनिश्चित हो।”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



