यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अभिनेता दिलीप पहुंचे हाईकोर्ट, निर्देशक बालचंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

Actor Dileep Highcourt in case of sexual harassment: निर्देशक बालचंद्र कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

कोच्चि, (भाषा) Actor Dileep High court in case of sexual harassment :  यौन उत्पीड़न से संबंधित 2017 के एक मामले के आरोपी अभिनेता दिलीप ने निर्देशक बालचंद्र कुमार के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया है।

यह भी पढ़ें:  अफ्रीकियों के सामने ढेर हुए भारतीय शेर, सीरीज 3-0 से गंवाया, डीकॉक ने खेली शानदार शतकीय पारी

Actor Dileep High court in case of sexual harassment : अभिनेता और पांच अन्य के खिलाफ 2017 के मामले के जांच अधिकारियों को कथित रूप से धमकी देने के संबंध में जांच कर रही अपराध शाखा द्वारा दायर एक हलफनामे के जवाब में दिलीप ने आरोप लगाया कि कुमार ने उन्हें धमकाया और पैसे की मांग की।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा

दिलीप ने एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहीं एडीजीपी बी संध्या के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। अभिनेता ने आरोप लगाया, ‘‘शोहरत हासिल करने के लिए सबूत गढ़ने और निर्दोष व्यक्तियों को आरोपी के रूप में फंसाने का उक्त अधिकारी का रिकॉर्ड रहा है।’’

यह भी पढ़ें: ‘घुटन महसूस हो रही थी भाजपा में’, दिलीप सिंह जूदेव के साथ पार्टी में सक्रिय रहे भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ