अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी: डीयू

अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी: डीयू

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 09:52 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।

डीयू ने यह घोषणा भी की है कि कुछ चयनित कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होगी। इन रिक्त सीटों के बारे में रविवार को सूचना जारी की जाएगी।

रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने एक नोटिस में कहा, “ अधिसूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि शनिवार, 31 दिसंबर, 2022 होगी।”

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश