छावनी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद सावधान रहने की सलाह

छावनी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद सावधान रहने की सलाह

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

अयोध्या (उप्र) 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी के किनारे स्थित फैजाबाद सेना छावनी के विशाल हरे-भरे इलाके में एक तेंदुआ देखे जाने के बाद सुबह- शाम टहलने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है।

छावनी बोर्ड ने सभी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि एक तेंदुआ देखा गया है और उसके पग के निशान भी मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘छावनी बोर्ड ने सुबह और शाम टहलने वालों को जंगली जानवर के पकड़े जाने तक टहलना बंद करने की सलाह दी है। बोर्ड ने स्कूल जाने वाले बच्चों को भी तेंदुए के संभावित हमले को लेकर भी चेतावनी दी है।’

सिंह ने कहा, ‘यहां कई लोगों ने बताया कि उन्होंने तेंदुए को देखा है।’

जिला वन अधिकारी सीतांशु पांडे ने कहा, ‘हमने तेंदुए को फंसाने के लिए अपने शिकार के रूप में एक बकरी के साथ छावनी से सटे गहरे जंगल में अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमने वन्यजीव विशेषज्ञों की तीन टीमों का गठन किया है, जो आसपास के जंगलों और रिहायशी इलाकों में तेंदुए की तलाश कर रही हैं।’

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार