जम्मू-कश्मीर के रामबन में ट्रक कार पर पलटा, अधिवक्ता की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में ट्रक कार पर पलटा, अधिवक्ता की मौत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 08:12 PM IST

रामबन/जम्मू, 10 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को सेब से लदे एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो जिसके बाद ट्रक उस पर पलट गया जिससे इस घटना में एक अधिवक्ता की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले अधिवक्ता की पहचान उखराल पोगल परिस्तान निवासी बामन सिंह बाली (36) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक और उसका सहायक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेरी के पास हुई।

उन्होंने बताया कि बाली, रामबन जिला अदालत जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और उसके सहायक को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा तान्या रंजन

रंजन