नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के नए प्रभारी ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक की। इस मुलाकात का मुख्य विषय दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करना था।
नूर अहमद नूर अगस्त 2021 में काबुल की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद भारत में अफगान दूतावास में नियुक्त होने वाले पहले वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आनंद प्रकाश से मुलाकात की, जो मुख्य रूप से व्यापार के विस्तार और वीजा प्रक्रियाओं को सुगम बनाने जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही।
अफगान दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस बैठक का विवरण साझा करते हुए बताया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंधों, व्यापार विस्तार, वीजा प्रक्रियाओं में सुगमता और भारत में रह रहे अफगान व्यापारियों, छात्रों और नागरिकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
दूतावास के अनुसार, ‘दोनों पक्षों ने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग एवं जुड़ाव को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।’
भारतीय पक्ष की ओर से इस बैठक को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत ने अभी तक तालिबान शासन को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है।
भाषा
अविनाश सुमित
अविनाश