Where Do Aliens Live : आखिर कहां है एलियंस का ठिकाना? जानें इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य..
Where Do Aliens Live: अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन की खोज से जुड़े मिशन में रेडियो सिग्नल से लेकर स्पेसक्राफ्ट तैनात किए हैं।
Alien Landed on Earth
Where Do Aliens Live : नई दिल्ली। अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन की खोज से जुड़े मिशन में रेडियो सिग्नल से लेकर स्पेसक्राफ्ट तैनात किए हैं। नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन के सबूत के लिए रोवर भेजे हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया है जिससे साबित हो सके कि एलियंस हैं। आइए जानते हैं कि ब्रह्मांड में एलियंस हैं या नहीं..। बता दें कि एलियंस से संबंधित जानकारी हासिल करते के लिए कई एजेंसिया इस पर काम भी कर रहीं हैं। हालांकि कुछ देशों में एलियंस के एयरक्राफ्ट जैसी चीजें भी देखी गईं हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलियंस कहीं न कहीं मौजूद हैं।
एलियंस के जुड़ी कुछ रहस्यमयी बातें- Where Do Aliens Live
ओरायन तारामंड से आज से 10 हजार साल पहले एलियंस हमारी धरती पर आये थे।
बहुत से वैज्ञानिक यह मानते है कि हमारी धरती पर कुछ जगहे ऐसी है जहाँ एलियंस आते है।
भारत के ताज कहलाने वाले हिमालय के आस पास कई बार एलियंस के विमानों को देखने की बात की गयी है।
रहस्मई हिमालय में एक जगह कोंगका ला दर्रा पर बहुत बार एलियन और उनके विमानों का आना जाना देखा गया है।
अप्रैल 2020 में अमेरिकन रक्षा मंत्रालय ने 3 विडियो लांच किये जिसमे उड़नतश्तरियां दिख रही है। ये बहुत ही तेज गति से स्टंट करते हुए उड़ रही थी।
14 जुलाई 2001 को न्यू जर्सी के एक हाइवे पर बहुत तेजी से एक लाइट निकलते हुए देखी गयी। सम्भावना थी यह UFO ही था।
दुनिया भर के सभी बड़े देश UFO की जांच करने के लिए काम कर रहे है, उन्होंने इसके लिए कई एजेंसियां बना रखी है।
बता दे पिछले 115 साल में UFO की गतिविधियाँ 90,000 से ज्यादा बार देखी गयी है।
अप्रैल 2020 में अमेरिकन रक्षा मंत्रालय ने 3 विडियो लांच किये जिसमे उड़नतश्तरियां दिख रही है। ये बहुत ही तेज गति से स्टंट करते हुए उड़ रही थी।
हॉलीवुड में एलियन पर Moonfall , Alien , Prometheus , Alien Vs. Predator, Slither, The Suicide Squad , Edge of Tomorrow जैसे 40 से ज्यादा मूवीज बन चुकी है।

Facebook



