Swati Maliwal’s Resignation : DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, AAP ने बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार..

DCW chief Swati Maliwal resigns from her post: स्वाति मालीवाल का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामित होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 04:53 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 04:53 PM IST

Swati Maliwal

DCW chief Swati Maliwal resigns from her post : नई दिल्ली। दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी। ये तीनों उम्मीदवार जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

read more : Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने लगाई स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर, संजय सिंह ने जेल से भरा नॉमिनेशन.. 

DCW chief Swati Maliwal resigns from her post : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामित होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद स्वाति मालीवाल काफी भावुक नजर आई। उन्होंने अपने स्टाफ के सभी लोगों से गले मिलकर विदाई ली। इस दौरान उनके स्टाफ के लोग भी भावुक दिखे।

बता दें कि राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बीच शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपने 8 साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले 8 साल में महिलाओं से जुड़े लगभग 1.7 लाख मामलों को देखा। पिछले आयोग के काम की तुलना में 700% अधिक मामले दर्ज किए गए।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp