ईडी की छापेमारी के बाद ईजमाईट्रिप ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने से इनकार किया

ईडी की छापेमारी के बाद ईजमाईट्रिप ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 12:27 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने बृहस्पतिवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के साथ किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध से इनकार किया।

एक दिन पहले प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद यह बयान आया है।

ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में कई राज्यों में छापेमारी करते हुए पिट्टी के परिसरों पर छापा मारा था।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत 55 स्थानों पर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मामले में जुटाए गए कुछ नए साक्ष्यों के आधार पर की गई है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में ईजमाईट्रिप के चेयरमैन 39 वर्षीय पिट्टी के परिसर और कार्यालय पर भी छापेमारी की जा रही है।

ईजमाईट्रिप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ईडी ने विभिन्न व्यक्तियों/कारोबारी संगठनों के 50 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। उनमें से एक ईजमाईट्रिप परिसर भी है।’

बयान में कहा गया है, ‘ईजमाईट्रिप का महादेव सट्टेबाजी ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के साथ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। हालांकि हम जांच के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा