इंदौर जल त्रासदी के बाद दिल्ली जल बोर्ड को पानी की गुणवत्ता की जांच कड़ी करने के निर्देश

इंदौर जल त्रासदी के बाद दिल्ली जल बोर्ड को पानी की गुणवत्ता की जांच कड़ी करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:47 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:47 AM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से मौत की हालिया घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को पानी की गुणवत्ता की सख्त जांच करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार ने डीजेबी के लिए निर्देश जारी किये हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना है।

निर्देशों में कहा गया है कि सभी जल आपूर्ति पाइपलाइनों का नियमित निरीक्षण तेज किया जाए, विशेषकर उन इलाकों में जहां पेयजल लाइन सीवर लाइनों के पास से गुजरती हैं, ताकि किसी भी तरह के रिसाव, क्षति या संभावित संदूषण बिंदुओं का तुरंत पता लगाकर मरम्मत की जा सके।

डीजेबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए गए निर्देशों में उच्च घनत्व वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में चौबीसों घंटे निगरानी और रखरखाव के लिए समर्पित टीम तैनात करने को भी कहा गया है।

इस माह की शुरुआत में इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य निर्देशों में दिल्ली सरकार ने डीजेबी से कहा है कि जल की गुणवत्ता, दुर्गंध, स्वाद या रंग में बदलाव से जुड़ी जन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा न्यूनतम समय में मौके पर सत्यापन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

भाषा मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र