चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) शिवकार्तिकेयन अभिनीत ‘पराशक्ति’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यूए (16 से अधिक उम्र के लिए) प्रमाणपत्र मिल गया, जिससे 10 जनवरी को फिल्म की निर्धारित रिलीज का रास्ता साफ हो गया।
फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है।
फिल्म के निर्माता ‘डॉन पिक्चर्स’ ने बोर्ड द्वारा यूए रेटिंग की पुष्टि की खबर ऑनलाइन साझा की।
‘बुकमाईशो’ पर आठ जनवरी को चेन्नई के केवल तीन सिनेमाघरों में ही अग्रिम बुकिंग उपलब्ध थी लेकिन शुक्रवार को सीबीएफसी द्वारा प्रमाणन मिलने के बाद कई और सिनेमाघरों में बुकिंग शुरू हो गई।
बोर्ड ने शुरुआत में तमिलनाडु में 1960 के दशक के हिंदी विरोधी आंदोलनों के चित्रण को लेकर फिल्म में लगभग 38 कट लगाने का सुझाव दिया था, जिससे 162.43 मिनट लंबी इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई।
फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार, निर्देशक सुधा कोंगारा ने मुंबई स्थित बोर्ड संपर्क किया और फिल्म के ऐतिहासिक संदर्भ को बदलने वाले किसी भी बदलाव से इनकार कर दिया, जिसके बाद आज (शुक्रवार को) फिल्म को मंजूरी मिल गई। पोलाची में 1965 में हिंदी ‘थोपे जाने’ के विरोध में हुए छात्र आंदोलनों की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘पराशक्ति’ पोंगल के दौरान रिलीज होने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जबकि विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ को भी इसी तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा है।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा