Publish Date - January 9, 2026 / 07:07 PM IST,
Updated On - January 9, 2026 / 07:09 PM IST
Kal Ka Panchang 10 January 2026 | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
10 जनवरी को सप्तमी से अष्टमी तिथि का परिवर्तन होगा
हस्त नक्षत्र से चित्रा नक्षत्र में बदलाव दोपहर बाद होगा
कालाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व रहेगा
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में लोगों के लिए कालाष्टमी और कृष्ण जन्माष्टमी का खास महत्व है, जिसका मासिक व्रत कल 10 जनवरी 2026 को रखा जाएगा। कालाष्टमी का व्रत जहां भगवान काल भैरव को समर्पित है, वहीं कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है। चलिए अब जानते हैं 10 जनवरी 2026 (Kal Ka Panchang 10 January 2026) के पंचांग के बारे में
तिथि
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, कल 10 जनवरी की शुरुआत माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है, जिसका समापन सुबह 08:24 मिनट के आसपास होगा। सप्तमी तिथि के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा, जिसका समापन दिन के अंत के साथ ही होगा।
Kal Ka Panchang तिथि एवं पंचांग विवरण
तत्व
विवरण
तिथि
माघ मास, कृष्ण पक्ष सप्तमी (08:23 AM तक), तत्पश्चात अष्टमी