शबरिमला से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार ट्रक से टकराई, चार की मौत

शबरिमला से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार ट्रक से टकराई, चार की मौत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 04:19 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 04:19 PM IST

तुमकुरु (कर्नाटक), नौ जनवरी (भाषा) कर्नाटक के तुमकुरु के बाहरी इलाके में शुक्रवार सुबह एक कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार सवार चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तड़के बेलावी के पास हुई। हादसे के वक्त कार में कुल 11 यात्री सवार थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान कोप्पल जिले के कुकनूर निवासी वेंकटेश (30), मरुतप्पा (44) और सात वर्षीय बच्ची साक्षी के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित केरल स्थित भगवान अयप्पा मंदिर (शबरिमला) से पूजा कर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा