After murder of Musewala, another incident planned, MHA issued alert

मूसेवाला की हत्या के बाद एक और बड़ी घटना की साजिश, गृह मंत्रालय ने यहां जारी किया अलर्ट

After murder of Musewala, another incident planned, MHA issued alert : मूसेवाला की हत्या के बाद एक और बड़ी घटना की साजिश, गृह मंत्रालय ने यहां

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 6, 2022/7:49 am IST

Punjab Latest News : नई दिल्ली। पंजाब में एक और बड़ी घटना घटने की खबर सामने आ रही है। यहां के कुछ जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पंजाब पुलिस को चेताया है कि अपराधी कुछ आतंकवादियों और बड़े गैंगस्टर्स को जेल से भगाने का प्लान बना रहें है। इसके साथ ही मंत्रालय ने अपने पत्र में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का भी उल्लेख किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : उत्तरकाशी हादसे में एमपी के 26 तीर्थ यात्री की मौत, PM ने दो-दो लाख और सीएम शिवराज ने 5-5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

अपराधियों ने बनाया जेलब्रेक का प्लान

एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से कहा गया कि, गृहमंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने पत्र में कहा है कि वांछित गैंगस्टर-टैरेरिस्ट हरविंदर सिंह रिंदा ने ‘कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए’ पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’

विदेश में बैठकर यहां हिंसक घटनाओं को अंजाम

कहा जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स स्थानीय अपराधियों के जरिए कथित तौर पर पंजाब में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहें है। सूत्रों के अनुसार इसमें 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या, 9 मई को पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर RPG हमला और इसके साथ ही 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटनाएं भी शामिल है।

Read More : ये है कन्नड़ सिनेमा के असली रॉकिंग स्टार, जिनके सामने टेक दिए थे बॉलीवुड ने घुटने, जाने क्यों रश्मिका मंदाना से तोड़ी से सगाई…

दरअसल, MHA की तरफ से पंजाब पुलिस DGP को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, ‘एक भरोसेमंद इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में आने वाले दिनों में जेलब्रेक का प्लान बनाया है।’ इसके साथ ही बता दें पत्र में कहा गया है कि ‘पंजाब में साथियों के इस्तेमाल के अलावा इस बात की भी आशंका है कि रिंदा अपने प्लान में जिहादी तत्वों को शामिल कर सकता है। संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’

Read More : कुदरत का कहर.. इस राज्य में आई बाढ़ और भूस्खलन ने ले ली 38 की जान, 40,700 लोग हुए प्रभावित