हमले के बाद मजूमदार ने बिरला को लिखा पत्र, जान के खतरे का दावा किया

हमले के बाद मजूमदार ने बिरला को लिखा पत्र, जान के खतरे का दावा किया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 06:34 PM IST

कोलकाता, 20 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज बज इलाके में उनके काफिले पर कथित तौर पर हमला किया गया जो बतौर सांसद उनके ‘‘विशेषाधिकार का घोर हनन’’ है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि उनकी जान को खतरा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष मजूमदार बृहस्पतिवार को उन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे, जो बुधवार को बज बज-1 बीडीओ कार्यालय के बाहर हुए हमले में कथित तौर पर घायल हो गए थे।

आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके काफिले को घेर लिया, नारे लगाए और पथराव किया।

लोकसभा की कार्यवाही के संचालन की प्रक्रिया संबंधी नियम 222 के तहत अध्यक्ष को लिखे पत्र में बालुरघाट से सांसद मजूमदार ने ‘हमले’ को न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि उनके साथ आए लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बताया।

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं वाली भीड़ ने उनके काफिले को घेर लिया और हिंसक हमला किया, वाहनों को नुकसान पहुंचाया और कई लोगों को घायल कर दिया।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हमले से मेरी और वहां मौजूद लोगों की जान को सीधा और गंभीर खतरा पैदा हो गया।’’

मजूमदार ने कहा कि डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक राहुल गोस्वामी मौके पर मौजूद थे, लेकिन ‘‘कोई भी रोकथाम या सुरक्षात्मक कार्रवाई करने में विफल रहे।

उन्होंने बिरला से आग्रह किया कि इस मामले को सदन की अवमानना माना जाए और विशेषाधिकार समिति के पास उचित कार्रवाई के लिए भेजा जाए।

भाषा हक हक नरेश

नरेश