Bangladesh Chief Justice resigns : प्रधानमंत्री के बाद अब चीफ जस्टिस देंगे इस्तीफा! प्रदर्शनकारियों ने सात जजों को दिया अल्टीमेटम

Bangladesh Chief Justice resigns : बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला लिया।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 05:17 PM IST

Bangladesh Chief Justice resigns

ढाका : Bangladesh Chief Justice resigns कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ कर चली गई । अब यह बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है और जिसके बाद वे आज शाम तक अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। ओबैदुल हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी माना जाता है।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब देश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने अपने पद से हटने का फैसला लिया है। यहां बीते कई दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन का रूख अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ मुड़ गया है। शनिवार को ढाका में हाई कोर्ट बिल्डिंग के सामने सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। उन्होंने चीफ जस्टिस समेत सात जजों के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए थे और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे इस आंदोलन को जारी रखेंगे। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए हाई कोर्ट परिसर में बांग्लादेश सेना के जवानों को तैनात किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर जज अल्टीमेटम से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव करेंगे। तनाव बढ़ने पर चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट परिसर से निकलकर चले गए थे और अंततः चीफ जस्टिस ने इस्तीफे का फैसला ले लिया।

Read More : अलर्ट मोड पर भारतीय सेना..! अखंड भारत बनाना चाहते हो तो बांग्लादेश में जल्दी भेजो आर्मी, कांग्रेस की ओर से आया बड़ा बयान

प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस समेत सात जजों के इस्तीफे की मांग की

Bangladesh Chief Justice resigns बता दें कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज था और वे अपनी मांगों को लेकर अडिग दिखे। बांग्लादेशी मीडिया प्रोथोम एलो के मुताबिक, इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आसिफ महमूद साजिब कर रहे थे। जो नवगठित अंतरिम सरकार के सलाहकारों में से एक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांगें मुख्य न्यायाधीश समेत सात जजों के इस्तीफे को लेकर हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला अदालतों का इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है और प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया कि वे जिला अदालतों के सामने धरना न दें।

Read More : Sarkari Aspataal me Cobra Dance: नाग पंचमी के दिन सरकारी अस्पताल में कराया गया कोबरा डांस, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुई शिकायत

बांग्लादेश के न्यायिक और राजनीतिक क्षेत्रों में मची हलचल

दरअसल शनिवार को बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के दोनों डिवीजनों के न्यायाधीशों के साथ एक पूर्ण अदालत की बैठक बुलाई गई थी परंत यह बैठक अचानक ही रद्द कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजीज अहमद ने इस बैठक के रद्द होने की पुष्टि की। लेकिन उन्होंने इसके पीछे की वजह को बताया। आसिफ महमूद साजिब ने सोशल मीडिया पर बैठक रद्द होने के बाद कहा कि वे मुख्य न्यायाधीश के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जन आंदोलन की मांगों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम ने बांग्लादेश के न्यायिक और राजनीतिक क्षेत्रों में खलबली मची हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश की दशा किस ओर रुख करती है।

Read More : एनसीएलटी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का आदेश दिया

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो