श्रीलंका में सिलसिलेवार धमाके के बाद सुषमा स्वराज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.. देखिए

श्रीलंका में सिलसिलेवार धमाके के बाद सुषमा स्वराज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर.. देखिए

  •  
  • Publish Date - April 21, 2019 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ईस्टर के दिन चर्च और होटलों में कई सीरियल ब्लास्ट से 180 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हैं। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कोलंबो स्थित भारतीय एंबेसी से लगातार संपर्क में हैं तथा हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखी हैं।

पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से भिड़ने के बाद पलटी बस, 7 यात्रियों की मौत 34 घायल

सुषमा ने कोलंबो में बम धमाके के बाद भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- +94777902082 +94772234176

पढ़ें- जमकर किरकिरी होने के बाद पलटीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कहा- ये मेरा निजी दर्द था

बतादें धमाके सुबह 8.45 बजे चर्च में प्रार्थना के दौरान किए गए। शांगरी-ला होटल, किंग्सबरी होटल के साथ कोच्चिकडे चर्च, काटुवापिटिया चर्च, शांगरी ला होटल, सिनेमन ग्रांड होटल और बैटलिकलोआ में एक चर्च समेत 6 जगहों पर सिलसिलेवार धमाका किया गया।