कर्नाटक में मादक पदार्थों के मामलों की जांच करने वाली एजेंसियों को और मजबूत किया जाएगा: मंत्री

कर्नाटक में मादक पदार्थों के मामलों की जांच करने वाली एजेंसियों को और मजबूत किया जाएगा: मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोमई ने रविवार को कहा कि आने वाले सप्ताह में सरकार मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों तथा कानूनी प्रावधानों को और मजबूत करेगी।

बोमई ने कहा कि इस कार्य में खुफिया विभाग भी बड़े स्तर पर शामिल होगा तथा केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को और मजबूती प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में आगामी सप्ताह महत्वपूर्ण है। अंतरराज्यीय सीमा से राज्य में आने वाले मादक पदार्थों के खिलाफ और कड़े कदम उठाने के वास्ते हमने सीमावर्ती जिलों में पुलिस को निर्देश देने का निर्णय लिया है।’’

बोमई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध लड़ाई में खुफिया विभाग को बड़े स्तर पर शामिल करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बेंगलुरु में जांच कर रही सीसीबी को भी मजबूती प्रदान करने की जरूरत है जिसके ऊपर कई मामलों का बोझ है।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल