पराली जलाने को लेकर कृषि मंत्री ने दी स्पेशल रिपोर्ट, कहा – किसानों के खिलाफ कोई एफआईआर…
पराली जलाने को लेकर कृषि मंत्री ने दी स्पेशल रिपोर्ट : 700 incidents of stubble burning reported in Punjab this year so far
पंजाब । राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बुधवार को कहा कि इस साल अब तक पंजाब में पराली जलाने की 700 से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा, “इस साल अब तक पराली जलाने की 700 घटनाएं हुई हैं, जबकि पिछले वर्षों में इसी अवधि में 2,500 से अधिक घटनाएं हुई थीं। मैंने किसानों से पराली न जलाने की अपील जारी कर श्री अकाल तख्त साहिब के ‘जत्थेदार’ से उनके हस्तक्षेप के लिए बात की थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : दिवाली से पहले Bajaj, Suzuki जैसी नामी कंपनी में मिल सकती है नौकरी, 1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे को लेकर किसानों के साथ बैठक की थी। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम पंजाब में पराली न जलाई जाए। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि किसानों के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं होगी। लेकिन हम विश्वास है कि किसान पराली जलाने से बचेंगे। हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में पराली किसानों के लिए आय का एक अतिरिक्त स्रोत बने, “धालीवाल ने कहा।
यह भी पढ़े : खुद को किया आग के हवाले और लगा दी छत से छलांग, लोगों ने बताई मौत की ये वजह
पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि राज्य सरकार राज्य के किसानों को किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से उबारने के लिए प्रतिबद्ध है और धान की पराली के प्रबंधन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां पंजाब भवन में किसानों के साथ बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि राज्य सरकार धान की पराली के प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
This yr 700 incidents of stubble burning reported so far as compared to over 2500 incidents during same time in previous yrs. Spoken to ‘Jathedar’of Shri Akal Takht Sahib for his intervention by issuing an appeal to farmers to not burn stubble: Punjab Agri min KS Dhaliwal
(12.10) pic.twitter.com/03DydyrPty— ANI (@ANI) October 13, 2022

Facebook



