अहमद पटेल के बेटे ने कहा, चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं

अहमद पटेल के बेटे ने कहा, चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

अहमदाबाद, 19 फरवरी (भाषा) दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा कि वह राजनीति में आने को तैयार हैं और अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

पिछले महीने ही फैसल ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और अपने दिवंगत पिता द्वारा शुरू की गईं सामाजिक पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

उन्होंने बृहस्पतिवार की रात को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरे पिता की तरह ही मैं भी सामाजिक कार्य करता रहूंगा। भरूच में हमारे दो अस्पताल और एक स्कूल है। यही मेरा वास्तविक कार्य है।’’

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरने के सवाल पर फैसल ने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस आलाकमान कहता है तो मैं चुनावी राजनीति में प्रवेश करूंगा और चुनाव लड़ूंगा। मैं भरूच से चुनाव लड़ना पसंद करूंगा क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है।’’

वह अहमदाबाद निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में खादिया इलाके के दौरे पर आए थे।

अहमदाबाद एवं अन्य पांच नगर निकायों में चुनाव 21 फरवरी को है।

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा