Ahmedabad Plane Crash Latest Update: जल्द होगी शवों की पहचान.. 50 से ज्यादा पीड़ित परिवारों के लिए गए DNA, गम में डूबे नजर आए परिजन

Ahmedabad Plane Crash Latest Update: जल्द होगी शवों की पहचान.. 50 से ज्यादा पीड़ित परिवारों के लिए गए DNA, गम में डूबे नजर आए परिजन

Ahmedabad Plane Crash Latest Update: जल्द होगी शवों की पहचान.. 50 से ज्यादा पीड़ित परिवारों के लिए गए DNA, गम में डूबे नजर आए परिजन

Ahmadabad Plane Crash Latest Update/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: June 13, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में हो रहे डीएनए टेस्ट
  • 50 से ज्यादा परिवार के लोगों का अब तक लिया गया DNA
  • अधिकतर यात्रियों के शव जल जाने से पहचान डीएनए से होगी

Ahmedabad Plane Crash Latest Update: अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्रियों की मौत ने देश ही नहीं दुनिया के झकझोर कर रख दिया है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं। बता दें कि, 50 से ज्यादा परिवार के लोगों का अब तक DNA लिया गया है। अधिकतर यात्रियों के शव जल जाने के कारण अब डीएनए से पहचान होगी। अस्पताल में बड़ी संख्या में DNA टेस्ट के लिए परिवार के लोग बैठे हुए हैं।वहीं, विदेश में रहने वाले लोगों के परिजन भी डीएनए सैंपल के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।

Read More: Ahmadabad Plane Crash Update: अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद मदद के लिए पहुंचे SDRF के जवान, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, कहा- ‘ये घटना रूह कंपा देने वाली है’ 

बता दें कि, DNA सैंपल की रिपोर्ट में करीब 72 घंटे लगते हैं। आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल टीम DNA जांच में लगाई गई है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन फूट-फूट कर रोते नजर आए। बी.जे. मेडिकल के यूजी मेस में खाना बनाने वाले ठाकुर रवि ने बताया कि, “बी.जे. मेडिकल के यूजी मेस में मैं, मेरी मां और मेरी पत्नी सभी यहां काम करते हैं। विमान दुर्घटना के समय मेरी मां और मेरी दो साल की बेटी यहां अंदर ही रह गई। मेरी मां और मेरी बेटी अभी तक नहीं मिली हैं।”

Read More: Raja Raghuwanshi Murder Case: एक अकेला गवाह.. जो पहुंचा सकता है कातिल सोनम और दूसरे हत्यारों को फांसी के फंदे तक!.. जानें इसके बारें में

AI-171 विमान दुर्घटना में मृत यात्री के रिश्तेदार सुरेश खटीक ने बताया, “कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह हमारे साथ रह रही थी। वह लंदन में पढ़ना चाहती थी। हमने उसकी पढ़ाई के लिए लोन लिया था। उसकी पहचान करने के लिए मेरा DNA सैंपल लिया गया है।”

Read More: Ahmedabad Plane Crash: Goodbye India… प्लेन क्रैश होने से कुछ देर पहले ही ब्रिटिश कपल ने बनाया था वीडियो, खूब वायरल हो रहा पोस्ट 

एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, विमान हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है। केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। इसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। बता दें कि, हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश सवार थे।इसके अलावा 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत 230 यात्री सवार थे। विमान मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे बिल्डिंग में मौजूद 60 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में