The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case || Image- ANI News File
The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को शिलॉन्ग और मध्यप्रदेश की पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। राज की हत्या में साफतौर पर उसकी पत्नी सोनम ही मुख्य मास्टरमाइंड थी, जबकि इस वारदात में उसका साथ देने वाले राज कुशवाहा से उसकी पुरानी पहचान थी। बाकी के हत्यारे राज कुशवाहा के करीबी है जिन्होंने पैसों की लालच में इस हत्या को अंजाम देने में उन दोनों की मदद की।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। पुलिस सबूतों की तलाश कर रही है ताकि राजा के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाकर उसे और उसके परिवार को न्याय दिलाया जा सके।
बहरहाल इस बीच इस पूरे मामले में एक ऐसा शख्स भी है जिसे इस हत्याकांड का अकेला गवाह माना जा सकता है। उसका नाम अलबर्ट पीडी है और वह मेघालय के इस पर्यटन स्थल में गाइड का काम करता है। अलबर्ट ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।
The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: ANI न्यूज से बात करते हुए अलबर्ट ने बताया कि, “23 मई को, मैंने देखा कि यह जोड़ा तीन पुरुषों के साथ ऊपर चढ़ रहे थे। पुरुष आगे चल रहा था और महिला उनके पीछे थी। वे हिंदी में बात कर रहे थे। मैं पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों से संदिग्धों में से एक की पहचान करने में सक्षम था।”
दरअसल मेघालय के मावलखियात गांव के रहने वाले गाइड अल्बर्ट पीडी ने 22 मई को राजा और सोनम रघुवंशी को अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और एक दूसरे गाइड चुना था। अगले दिन, पीडीई ने उन्हें फिर से देखा था। गाइड ने दावा किया कि, वे सिर्फ दो नहीं बल्कि उनके साथ तीन और लोग थे।
#WATCH | Cherrapunji, Meghalaya | Albert Pde, a local guide from Meghalaya’s Mawlakhiyat village, had offered his services to Raja and Sonam Raghuvanshi on May 22. The couple refused and chose another guide. The next day, Pde saw them again – this time, with three unidentified… pic.twitter.com/KrabtHe1I1
— ANI (@ANI) June 13, 2025
The only witness of Raja Raghuwanshi Murder Case: जांच-पड़ताल, पूछताछ और खोजबीन के साथ ‘ऑपरेशन हनीमून’ को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी मेघालय पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा किया है। बकौल पुलिस सोनम, राज और दूसरे कातिल राजा को मारने की तीन कोशिश पहले ही कर चुके थे लेकिन वे नाकाम रहे, जबकि चौथी कोशिश में वे सभी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब रहें। पुलिस ने इस बात से भी इंकार किया हिअ कि यह कोई ‘कॉन्ट्रेक्ट किलिंग’ था। पुलिस का मानना है कि इस पूरी साजिश में सोनम और राज ही शामिल थे।