Ahmedabad Plane crash Latest Video: आग की लपटों के बीच फिल्मी स्टाइल में बाहर निकला अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचने वाला शख्स, विश्वास कुमार का वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

Ahmedabad Plane crash Latest Video: आग की लपटों के बीच फिल्मी स्टाइल में बाहर निकला अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचने वाला शख्स, विश्वास कुमार का वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 04:01 PM IST

Ahmedabad Plane crash Latest Video: आग की लपटों के बीच फिल्मी स्टाइल में बाहर निकला अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचने वाला शख्स / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • Air India विमान हादसा
  • सिर्फ विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे
  • आग और धुएं के बीच से विश्वास कुमार का बाहर निकलता वीडियो

नई दिल्ली: Ahmedabad Plane crash Survivor Vishwas Kumar Video  अहमदाबाद में बीते गुरुवार को हुए विमान हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान हादसे के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को लेकर रोजाना नए अपडेट और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस हादसे में सिर्फ एक शख्स विश्वाश कुमार रमेश बच गया, जिसका उपचार जारी है। वहीं, इस हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विश्वाश कुमार रमेश आग की लपटों के बीच जान बचाकर बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, वीडियो में चारों ओर आग की लपटें और धुआं-धुआं देखा जा सकता है।

Read More: Weather Update News Today: आज से इतने दिनों तक होगी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Ahmedabad Plane crash Survivor Vishwas Kumar Video  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जगह पर विमान क्रैश होने के बाद आग की लपटें और काले धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। उसी तरफ से विश्वास कुमार भी पैदल चलकर बाहर आते नजर आ रहे है जबकि उनके चारों तरफ अन्य लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। विश्वास कुमार एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट नंबर 11A पर बैठे थे और इस हादसे में जिस तरह उनकी जान बची, उसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा।

बता दें, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया का विमान एआई 171 गुरुवार दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ के चंद मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश ने इससे पहले कहा था कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे वह चमत्कारिक रूप से उस हादसे में बच गए हैं जिसमें विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई है। रमेश ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अहमदाबाद से गैटविक के लिए नौ घंटे की यात्रा पूरी करने के लिए विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद ही रुक गया और हरी और सफेद बत्तियां जल उठीं।

Read More: Balrampur Rape News: शादी में नाचने का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दरिंदगी, झारखंड से आया शिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रमेश ने कहा, यह सब मेरी आंखों के सामने हुआ। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे बच गया। उन्होंने कहा, एक पल के लिए मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं, लेकिन जब मेरी आंखें खुलीं तो मैं जीवित था। मैंने सीट से अपनी बेल्ट खोली और बाहर निकल आया। रमेश ने कहा, मेरी आंखों के सामने एयरहोस्टेस और अंकल-आंटियों की मौत हो गई। एक मिनट के भीतर ऐसा लगा कि विमान रुक गया है। हरी और सफेद बत्तियां जल रही थीं। ऐसा लग रहा था कि वे विमान को और अधिक गति देने के लिए ‘दौड़’ लगा रही हैं और विमान एक इमारत से टकरा गया।

 

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा कब हुआ था?

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गई।

Air India crash Ahmedabad 2025 में कितने लोगों की मौत हुई है?

इस Air India crash Ahmedabad 2025 में अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।

Air India plane crash survivor कौन है?

विश्वास कुमार रमेश इस हादसे के एकमात्र जीवित यात्री हैं, जो चमत्कारिक रूप से बच गए।

Air India plane crash video में क्या दिख रहा है?

Air India plane crash video में चारों ओर आग, धुआं और अफरा-तफरी के बीच विश्वास कुमार को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

Air India plane crash Ahmedabad का कारण क्या था?

अभी तक Air India plane crash Ahmedabad के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन टेक्निकल फेल्योर की आशंका जताई जा रही है।