Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश प्लेन को लेकर इस शख्स का बड़ा खुलासा! कहा- प्लेन से ज्यादा ठंडा तो बस का AC, देखिए ये वीडियो

अहमदाबाद में क्रैश प्लेन को लेकर इस शख्स का बड़ा खुलासा! Ahmedabad Plane Crash: This person made a big revelation about the plane crash in Ahmedabad

Ahmedabad Plain Cash. Image Source- ANI Video Grab

Modified Date: June 13, 2025 / 08:23 PM IST
Published Date: June 13, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 265 लोगों की मौत, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल।
  • फ्लाइट में सवार यात्री आकाश वत्स ने फ्लैप्स और एसी को लेकर जताई थी आशंका।
  • हादसे से पहले तकनीकी खामियों की यात्रियों ने दी थी जानकारी, फिर भी उड़ान जारी रही।

नई दिल्लीः Ahmedabad plane crash गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। लंदन के लिए उड़ान भरने के पहले यह विमान सुबह 10.07 बजे AI 423 नंबर से दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचा था। इसी दौरान विमान में सवार एक यात्री आकाश वत्स ने विमान के अंदर का एक वीडियो बनाया था। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए जब विमान ने उड़ान भरी तो मुझे कोई समस्या नहीं दिखी। मुझे लगा कि विमान के बाहरी फ्लैप में कुछ असामान्य है। विशेषज्ञ इसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। उड़ान भरने से पहले जब विमान जमीन पर था, तब एसी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। क्रूजिंग ऊंचाई पर मैंने देखा कि फ्लैप का पिछला हिस्सा बार-बार ऊपर-नीचे हो रहा था।

Read More : Katni Crime News: पत्नी के सामने पति का काट दिया ये अंग, गाड़ी से जा रहे थे घर… रास्ते में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, अब डिब्बे में लेकर मांग रहा इंसाफ

Ahmedabad plane crash उन्होंने कहा कि हालांकि, कई विमानन विशेषज्ञों ने बताया है कि विमान को बेहतर गति देने के लिए एसी का बंद होना सामान्य बात है। मैंने इसके बारे में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन चालक दल जल्दी में था क्योंकि विमान उड़ान भरने के लिए लगभग तैयार था। एसी चालू होने के बाद भी उसके तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा था। यहां तक ​​कि जब हम उड़ान के बाद शटल बस में चढ़े, तो कई अन्य यात्रियों ने कहा कि बस का एसी विमान के एसी से बेहतर काम कर रहा था।”


Read More : CG News: DSP की गाड़ी में बैठकर महिलाओं ने किया स्टंट बाजी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला पैसेंजर का दावा- फ्लाइट में पहले से थीं खामियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन से अहमदाबाद आने वालीं सूरत की हिनाबेन कालरिया ने बताया कि विमान में कई तकनीकी खामियां थीं। उनके मुताबिक, उड़ान के दौरान एसी और सभी डिस्प्ले बंद थे। एयर होस्टेस ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया। लैंडिंग के वक्त प्लेन से खड़खड़ाहट की आवाज भी आ रही थी, जिससे यात्री डर गए थे। हादसे के डेढ़ घंटे पहले ही हिनाबेन उसी विमान से सुरक्षित उतरी थीं। बता दें कि एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।