Air Strike Alert In Chandigarh/ Image Credit: @DrSJaishankar X Handle
नई दिल्ली: Air Strike Alert In Chandigarh : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना रहा हुआ है। भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके पर हमले के बाद गुरूवार को भी भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, करांची सहित 9 शहरों में भारत की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं। इस हमले में कराची पोर्ट, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट समेत कई मुख्य जगहों पर तबाही मची है।
Air Strike Alert In Chandigarh : दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। चंडीगढ़ में लगातार सायरन बज रहे हैं और लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, फिलहाल घर के अंदर ही रहें और बालकनी या छत पर न जाएं। इतना ही नहीं सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एजेंसियां हर हालत पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि, चंडीगढ़ में बजाया जा रहा सायरन सावधानी के लिए, जिससे लोगों को संभावित खतरे को लेकर सतर्क किया जा सके। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि, सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाए गए हैं। लोगों से अपील है कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
#WATCH पंजाब: चंडीगढ़ में एहतियाती उपाय के तौर पर हवाई सायरन बजाया गया ताकि नागरिकों को सतर्क रहने की याद दिलाई जा सके। pic.twitter.com/BaVYBMNjNB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
Air Strike Alert In Chandigarh : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शेष अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”
Air Strike Alert In Chandigarh : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दिया था। इसके तहत चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भारत ने पाकिस्तान को बिना सूचित किए इन दोनों डैम के दरवाजे खोल दिए। इससे चिनाब नदी उफान पर आ गई है और एकदम से जलस्तर बढ़ने से पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भारत ने चिनाब के साथ-साथ रियासी के सलाल बांध के भी तीन गेट खोल दिए हैं।