वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने खुले में कचरा जलाने पर रोक का अभियान 13 जून तक बढ़ाया

वायु प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने खुले में कचरा जलाने पर रोक का अभियान 13 जून तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाने के अभियान को बृहस्पतिवार को 13 जून तक के लिए बढ़ा दिया।

इस अभियान को 12 अप्रैल को शुरू किया गया था और यह बृहस्पतिवार को समाप्त होने वाला था।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “इस अभियान के तहत, शहर में कुल 5,241 स्थानों का निरीक्षण किया गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अब तक उल्लंघन करने वाले 21 व्यक्तियों और संगठनों को नोटिस जारी किया है।” शहर में खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए दस विभागों ने लगभग 500 दलों को तैनात किया है।

भाषा यश नरेश

नरेश