नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी से आठ जनवरी तक आहूत किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान जन कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगी। सूत्रों के मुताबिक, सत्र में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर भी बहस होने की संभावना है।
भाषा पारुल माधव
माधव