अजमेर में मौलाना की हत्या के मामले में छह नाबालिग हिरासत में

अजमेर में मौलाना की हत्या के मामले में छह नाबालिग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 11:27 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 11:27 PM IST

जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के मौलाना की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में छह नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस का कहना है कि मस्जिद के बच्चों ने यौन उत्पीड़न व अश्लील हरकतों से तंग आकर यह कदम उठाया।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि हत्या के इस मामले में जांच आगे नहीं बढ़ने पर मौलाना के साथ रहने वाले छह नाबालिगों से पूछताछ की गई। बच्‍चों ने मौलाना की हत्या करने की बात कबूल की क्योंकि वह उनका यौन शोषण करता था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छह नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। नाबालिगों का कहना है कि उन्होंने मौलाना को खाने की चीज में नींद की गोलियां दे दीं और देर रात लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

बाद में, उन्होंने पुलिस को सूचित किया कि तीन नकाबपोश लोग मस्जिद में घुस गए और मौलाना पर हमला कर दिया।

मौलाना मोहम्मद ताहिर (30) रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में मस्जिद में पढ़ाता था। उसकी 26 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई थी।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत