अकासा एयर ने नोटिस अवधि पूरी न करने वाले पायलटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

अकासा एयर ने नोटिस अवधि पूरी न करने वाले पायलटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 12:15 AM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 12:15 AM IST

नयी दिल्ली/मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) अकासा एयर ने शनिवार को कहा कि उसने नोटिस अवधि पूरी किए बिना एयरलाइन छोड़ने वाले ‘‘कुछ पायलट’’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

इन पायलटों के नौकरी छोड़ने के कारण कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।

सूत्रों ने बताया कि पायलटों की कमी से एयरलाइन की सेवाओं पर असर पड़ रहा है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने केवल कुछ पायलटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिन्होंने अपने दायित्व नहीं निभाए और संविदा की अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी नहीं की।’’

भाषा गोला सुभाष

सुभाष