7 अगस्त से उड़ान भरने को तैयार है अकाशा एयरलाइन्स, कम कीमत में यहां करें टिकट बुक

शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि, कंपनी ने इसकी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

7 अगस्त से उड़ान भरने को तैयार है अकाशा एयरलाइन्स, कम कीमत में यहां करें टिकट बुक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 22, 2022 1:17 pm IST

Akasa Airline Ticket Booking: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि, कंपनी ने इसकी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और पैसेंजर्स इसमें सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

अकासा एयर ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है और कहा है कि अकासा एयर में उड़ने वाले पहले यात्री बनें और इसकी फ्लाइट के टिकट बुक करने के लिए http://akasaair.com पर जाएं या प्ले स्टोर से इसकी ऐप अभी डाउनलोड कर लें।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने बुलाई केबिनेट की आपात बैठक, विधानसभा परिसर में ही होगी मीटिंग

 

Read More: ऑफिस में पोर्नोग्राफी देखते हैं कर्मचारी? जानिए काम के बीच लैपटॉप में ‘क्या-क्या’ देखते हैं लोग

ऐसे करें टिकट की बुकिंग 

1.अकासा एयर की फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए akasaair.com पर जाएं।
2.वन वे या राउंड ट्रिप सेलेक्ट करें।
3.From से लेकर To के कॉलम को भरें।
4.अगर वन वे है तो सिर्फ डिपार्चर डेट सेलेक्ट करनी होगी।
5.अगर राउंड ट्रिप है तो डिपार्चर डेट के साथ रिटर्न डेट सेलेक्ट करनी होगी।
6.पैसेंजर्स की डिटेल दें कि कितने अडल्ट या बच्चे जा रहे हैं।
7.अगर कोई प्रोमो कोड आपके पास है तो इसे संबंधित कॉलम में भरकर एयर टिकटों पर डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।

Read More: ‘आदर्श युवा’ बनाने की ऐसी पहल, चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर होगी महापंचायत 

ऑपरेटर सर्टिफिकेट 7 जुलाई को मिला

एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर को 7 जुलाई को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है। जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर सकेगी। एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा। प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था। साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे।

Read More: साड़ी का पल्लू गिराकर श्वेता तिवारी ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्ड पोज देख फैंस हुए बेकाबू, किया ऐसा कमेंट

21 जून को दिल्ली आया था अकासा का पहला बोइंग 737 मैक्स विमान

21 जून, 2022 को अकासा एयर का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था। अकासा एयर को अमेरिका के सिएटल में 16 जून को विमान हैंडओवर कर दिया गया था। इस मौके पर अकासा एयर के एमडी और सीईओ विनय दूबे ने कहा था कि अकासा एयर हाल के वर्षों में भारतीय विमानन द्वारा की गई प्रगति का एक प्रमुख उदाहरण है।

Read More:movie review shamshera : कमजोर कहानी पर भारी पड़े शमशेरा, संजय ने दिलाई अधीरा की याद, जानिए कैसी है फिल्म…


लेखक के बारे में