7 अगस्त से उड़ान भरने को तैयार है अकाशा एयरलाइन्स, कम कीमत में यहां करें टिकट बुक
शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि, कंपनी ने इसकी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
Akasa Airline Ticket Booking: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि, कंपनी ने इसकी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और पैसेंजर्स इसमें सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
अकासा एयर ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है और कहा है कि अकासा एयर में उड़ने वाले पहले यात्री बनें और इसकी फ्लाइट के टिकट बुक करने के लिए http://akasaair.com पर जाएं या प्ले स्टोर से इसकी ऐप अभी डाउनलोड कर लें।
Be the first to fly Akasa Air.
Book on https://t.co/T1AycoDR3T or download our app on Play Store, now! pic.twitter.com/DhtHfX7yGw— Akasa Air (@AkasaAir) July 22, 2022
ऐसे करें टिकट की बुकिंग
1.अकासा एयर की फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए akasaair.com पर जाएं।
2.वन वे या राउंड ट्रिप सेलेक्ट करें।
3.From से लेकर To के कॉलम को भरें।
4.अगर वन वे है तो सिर्फ डिपार्चर डेट सेलेक्ट करनी होगी।
5.अगर राउंड ट्रिप है तो डिपार्चर डेट के साथ रिटर्न डेट सेलेक्ट करनी होगी।
6.पैसेंजर्स की डिटेल दें कि कितने अडल्ट या बच्चे जा रहे हैं।
7.अगर कोई प्रोमो कोड आपके पास है तो इसे संबंधित कॉलम में भरकर एयर टिकटों पर डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।
Read More: ‘आदर्श युवा’ बनाने की ऐसी पहल, चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर होगी महापंचायत
ऑपरेटर सर्टिफिकेट 7 जुलाई को मिला
एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर को 7 जुलाई को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है। जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर सकेगी। एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा। प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था। साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे।
21 जून को दिल्ली आया था अकासा का पहला बोइंग 737 मैक्स विमान
21 जून, 2022 को अकासा एयर का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था। अकासा एयर को अमेरिका के सिएटल में 16 जून को विमान हैंडओवर कर दिया गया था। इस मौके पर अकासा एयर के एमडी और सीईओ विनय दूबे ने कहा था कि अकासा एयर हाल के वर्षों में भारतीय विमानन द्वारा की गई प्रगति का एक प्रमुख उदाहरण है।

Facebook



