रमानी के खिलाफ अकबर की ओर से दायर मानहानि मामले को सुनवाई के लिए पुराने न्यायाधीश के पास भेजा गया

रमानी के खिलाफ अकबर की ओर से दायर मानहानि मामले को सुनवाई के लिए पुराने न्यायाधीश के पास भेजा गया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे को बृहस्पतिवार को दोबारा उन्हीं न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई के लिए भेज दिया गया, जोकि पहले इस मामले की सुनवाई कर रहे थे।

इस मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) ने इस महीने की शुरुआत में मामले को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष भेजते हुए अनुरोध किया था कि इस मामले को किसी अन्य अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए भेजा जाए क्योंकि उनकी अदालत को सांसदों अथवा विधायकों के खिलाफ दायर मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया है।

हालांकि, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता कोहली ने मामले को सुनवाई के लिए वापस एसीएमएम को भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में मीटू अभियान के दौरान प्रिया रमानी ने अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप