कश्मीर को अभिन्न अंग बनाने में सफल हुआ भारत, अल-कायदा ने कबूला सच, कहा- कायर है पाक आर्मी

Kashmir its integral part of India: आतंकी संगठन अल-कायदा ने भी यह मान लिया है कि कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग है। अल-कायदा (AQIS) ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में भारत सरकार की सफलताओं को स्वीकार करते हुए पाकिस्तानी सेना पर अपनी भड़ास निकाली है।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 10:23 AM IST

Kashmir its integral part of India: श्रीनगर। आतंकी संगठन अल-कायदा ने भी यह मान लिया है कि कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग है। अल-कायदा (AQIS) ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में भारत सरकार की सफलताओं को स्वीकार करते हुए पाकिस्तानी सेना पर अपनी भड़ास निकाली है। अल-कायदा ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की कमी के लिए पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकाली है। पाकिस्तानी सेना को कायर बताते हुए अल-कायदा ने कहा कि उसकी वजह से कश्मीर में दहशतगर्द कम हो रहे हैं। साथ ही उसने ये भी कहा कि भारत कश्मीर में अब सफल हो रहा है।

read more: CGPSC Vacancy 2022: सीजीपीएससी के 189 पदों के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, मात्र इतने दिनों का मिलेगा मौका

AQIS की आधिकारिक पत्रिका ने कहा कि भारत कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बनाने में सफल रहा है। उसने इसके लिए पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और कार्रवाई में कमी को जिम्मेदार ठहराया। अल-कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा ने अपनी मैग्जीन में लिखा कि कश्मीर में दहशतगर्दी कम हो रही है और इसकी वजह डरपोक व कायर पाक आर्मी है जो आतंकियों को घाटी में नहीं भेज पा रही है।

read more: Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 16 जिलों में पारा 6 ℃ तक गिरा, चेतावनी जारी

 मोदी सरकार ने  अगस्त 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाया

Kashmir its integral part of India: बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था। इसके बाद से अल-कायदा ने कश्मीर पर अपना पूरा फोकस शिफ्ट किया था। वह अफगानिस्तान के जरिए कश्मीर में दहशतगर्दी को बढ़ाना चाहता है। हालांकि भारतीय सेना की मुस्तैदी ने आतंकी संगठन की हर चाल को नाकाम किया है। खुद की नाकामी के बाद अब आतंकी संगठन पाक आर्मी पर भड़ास निकाल रहा है।

read more: टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का निधन

उसने मैग्जीन में लिखा कि पाकिस्तानी आर्मी उन आतंकियों को निशाना बना रही है जो कश्मीर को लेकर तैयार किए गए हैं और इस तरह से वह भारत की मदद कर रही है। वैश्विक आतंकी संगठन ने 1999 कारगिल युद्ध की हार को लेकर भी पाक आर्मी का मजाक उड़ाया है। हालांकि अल-कायदा ने कश्मीर घाटी से कम होती आतंकी घटनाओं पर अपनी खुलकर भड़ास निकाली है। अल-कायदा ने अपनी मैग्जीन में पाकिस्तानी मुसलमानों से कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है।