कांग्रेस का आरोप, विधायकों को खरीदने बीजेपी ने दिया था 15 करोड़ का ऑफर | aligation of gujrat congress

कांग्रेस का आरोप, विधायकों को खरीदने बीजेपी ने दिया था 15 करोड़ का ऑफर

कांग्रेस का आरोप, विधायकों को खरीदने बीजेपी ने दिया था 15 करोड़ का ऑफर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 31, 2017/5:23 am IST

कांग्रेस ने गुजरात से बंगलुरु के एक रिसॉर्ट में लाए गए अपने सभी विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई. पार्टी ने इस दौरान अपने विधायकों के असंतुष्ट होने की अटकलों को खारिज किया और साथ ही बीजेपी पर उसके विधायकों को खरीदने के लिए रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया, कि बीजेपी ने 8 अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए गुजरात में होने वाले चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के लिए उसके 22 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश कर ‘खरीदने’ की कोशिश की. दरअसल अपने 6 विधायकों के पार्टी छोड़कर चले जाने से घबराई कांग्रेस गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले अपने 44 विधायकों को एकजुट रखने के मकसद से उन्हें बेंगलूर ले आई है. राज्य में एक राज्यसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.

 
Flowers