Bank Holiday in April: अप्रैल में इतने दिनों तक नहीं होंगे बैंकों में काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटा ले अपना सारा काम

Bank Holiday in April: अप्रैल में इतने दिनों तक नहीं होंगे बैंकों में काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटा ले अपना सारा काम

Bank Holiday in April: अप्रैल में इतने दिनों तक नहीं होंगे बैंकों में काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटा ले अपना सारा काम

Bank Holiday | Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: March 27, 2025 / 11:49 am IST
Published Date: March 27, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • अप्रैल में कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
  • मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग से काम कर सकते हैं, लेकिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
  • 1 अप्रैल को बैंक के एनुअल इन्वेंटरी के चलते कोई बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

नई दिल्ली: Bank Holiday in April मार्च का महीना खत्म होने वाला है, और इसके साथ ही अप्रैल का महीना शुरू हो जाएगा। अप्रैल में आने वाली छुट्टियों के कारण सरकार दफ्तरों समेत बैंक भी बंद रहेंगे। अगर आप भी अप्रैल महीने में बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अप्रैल में होने वाली छुट्टियों के चलते बैंक और दफ्तरों की छुट्टियों का सही वक्त जानना जरूरी है, ताकि आप अपने काम को सही समय पर निपटा सकें।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

Bank Holiday in April एक अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार, बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। दरअसल, कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते यह फैसला लिया गया है। इसका मतलब है कि 1 अप्रैल को बैंकों में कोई भी बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

 ⁠

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

इसके अलावा, अप्रैल में कई अन्य दिन भी ऐसे हैं जब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी और इस दौरान कामकाज नहीं होगा। हालांकि, बैंक बंद रहने के बावजूद, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों के लेन-देन का काम किया जा सकता है। एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे, लेकिन बैंकों की शाखाओं में जाकर किसी भी प्रकार का बैंकिंग काम नहीं किया जा सकेगा। इसलिए, यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो एक अप्रैल से पहले या बाद के दिनों में काम निपटाना बेहतर होगा।

Read More: High Court on Virginity Test : ‘पत्नी नहीं कराएगी वर्जिनिटी टेस्ट, आप चाहें तो नपुसंकता की जांच करवा सकते हैं’ पति की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला

वहीं अप्रैल में और भी कई दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, इस दौरान आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे, लेकिन ब्रांच जाकर बैंक से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे। तो चलिए, एक नज़र डालते हैं अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर, ताकि आप अपने बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग उसी हिसाब से कर सकें।

 

अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 अप्रैल: बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते बैंक बंद
6 अप्रैल (रविवार): रामनवमी के चलते बैंक बंद (कई राज्यों में स्कूल और दफ्तर भी बंद रहेंगे)
10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश
12 अप्रैल (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद
13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 अप्रैल: अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी
15 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद
21 अप्रैल: गरिया पूजा के मौके पर अगरतला में बैंकों में छुट्टी
26 अप्रैल (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश
29 अप्रैल: भगवान श्रीपरशुराम जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद
30 अप्रैल: बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरू में बैंकों का अवकाश


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।