LIVE NOW
Today Live News and Updates 13th June 2025: DGCA का बड़ा फैसला, सभी Boeing Dreamliner विमानों की होगी सुरक्षा जांच

Today Live News and Updates 13th June 2025: DGCA का बड़ा फैसला, सभी Boeing Dreamliner विमानों की होगी सुरक्षा जांच

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 09:53 PM IST
The liveblog has ended.

रायपुर: Today Live News and Updates 13th June 2025: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। यह नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। DGCA ने उड़ान से पहले कई अहम तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के तहत सुकमा जिले में स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन सहित पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्ति अटैच की गई है। ईडी ने जानकारी दी है कि शराब घोटाले की जांच के दौरान भारी मात्रा में काली कमाई का पता चला है। इस घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जांच के आधार पर ईडी ने लखमा के बेटे हरीश कवासी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को अटैच कर लिया है।

The liveblog has ended.