15 फरवरी से हट जाएंगी कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

गुवाहाटी, 7 फरवरी (भाषा) restrictions will be lifted in Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

read more:Coronavirus Update in India : देश में 24 घंटे में मिले 83 हजार 876 नए Corona Positive

सरमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव और माजुल विधानसभा सीट पर उपुचनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए।

read more: उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी समेत चार लोग गिरफ्तार

सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।