New Delhi Railway Station Stampede Update: ‘खुल गई सरकार की सारी परतें..’ मिटा दिए भगदड़ के सभी सबूत, पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

New Delhi Railway Station Stampede Update: 'खुल गई सरकार की सारी परतें..' मिटा दिए भगदड़ के सभी सबूत, पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना |

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 12:13 PM IST

New Delhi Railway Station Stampede Update | Source : ANI

HIGHLIGHTS
  • शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है।
  • मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं।
  • रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की।

नई दिल्ली: New Delhi Railway Station Stampede Update: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें LNJP और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर है। इस हादसे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

read more : New Delhi Railway Station Stampede Live : दिल्ली स्टेशन में भीड़..भगदड़ और मौत.. प्लेटफॉर्म पर 18 यात्रियों की डेथ, हादसे में किसकी गई जान, सामने आए नाम?

हादसे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ के बाद सरकार की सारी परतें खुल गई हैं। रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री इस खबर को दबाने की कोशिश कर रहे थे। वे लगातार ट्वीट कर रहे थे कि भगदड़ नहीं हुई थी, बस लोगों की भारी भीड़ थी। करीब 15 लोगों की मौत हो गई। जब दिल्ली के एलजी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्वीट किया तो उनसे अपना ट्वीट एडिट करवाया गया। सरकार को जानमाल के नुकसान को कम करने की चिंता नहीं है, बल्कि इस खबर को फैलने से रोकने की चिंता है। उन्हें सिर्फ अपनी छवि की चिंता है, लोगों की नहीं। उन्हें महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की आस्था की कीमत पर अपनी छवि की चिंता है। कोई व्यवस्था नहीं है। हमें पता चला कि प्लेटफॉर्म को कुछ समय के लिए बंद किया गया था और भगदड़ के सभी सबूत मिटा दिए गए थे। हम मांग करते हैं कि घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की जाए। ट्रेनों के आने की घोषणा में भी भ्रम की स्थिति थी।”

मुआवजे का ऐलान

वहीं रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

 

1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ कैसे हुई?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल थे। हादसे के कारण कई यात्री घायल हो गए।

2. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए?

रेलवे ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये देने की बात की गई है।

3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा?

रेलवे द्वारा मुआवजे की घोषणा की गई है, और यह राशि मृतकों के परिजनों को जल्द ही दी जाएगी। घायलों को भी मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी।

4. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर क्या प्रतिक्रिया दी?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार और रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाए कि वे इस हादसे को दबाने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना था कि सरकार की चिंता अपनी छवि को बचाने की है, न कि लोगों की सुरक्षा की।

5. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद क्या कोई जांच की जा रही है?

जी हां, इस हादसे की जांच की जा रही है। कांग्रेस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि भगदड़ के सबूत मिटा दिए गए थे।