Education Department Extends winter Vacation
नई दिल्लीः All School will Closed till 25 September पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
All School will Closed till 25 September जारी आदेश में कहा गया है कि पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया जा रहा है।
Read more : निशा गुरगैन का बिकिनी में सेक्सी लुक वायरल, तस्वीरों ने इंटरनेट में मचाया तहलका
सरकार की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा। आदेश के मुताबिक अब पुडुचेरी के पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में 17 सितंबर से 25 सितंबर तक अवकाश रहेगा।
A sudden spike of fever cases among children has been reported in some places in Puducherry. Considering the general well-being of the children Holiday declared for the classes from I Std to VIII Std in all schools in Puducherry & Karaikal regions from Sep 17 to Sep 25: UT Govt pic.twitter.com/UsiqOZx129
— ANI (@ANI) September 16, 2022