राजधानी में तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
राजधानी में तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला! All schools will remain closed
all private school will be closed on today
नईदिल्ली। All schools will remain closed देश की राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को MCD चुनाव होने को है। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से हो चुकी है। वहीं हर एक राजनितिक पार्टी अपने वोटरों को लुभाने में लगी हुई है। वहीं चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तीन दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
All schools will remain closed इस बाबत में शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार सभी स्कूलों को तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, कक्षाएं उपलब्ध शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन मोड में संचालित की जा सकती हैं।
MCD schools to be closed on December 5 following MCD elections. However, classes can be conducted by available teachers in online mode pic.twitter.com/uyAnm7JS75
— ANI (@ANI) December 2, 2022

Facebook



