मवेशियों की मौत होने के आरोपों का उद्देश्य मंदिर की छवि खराब करना : टीटीडी के अधिकारी |

मवेशियों की मौत होने के आरोपों का उद्देश्य मंदिर की छवि खराब करना : टीटीडी के अधिकारी

मवेशियों की मौत होने के आरोपों का उद्देश्य मंदिर की छवि खराब करना : टीटीडी के अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 01:06 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 1:06 am IST

तिरुपति, 14 अप्रैल (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने सोमवार को मंदिर संस्था के पूर्व अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी की आलोचना की और कहा कि हाल ही में गोशाला में गायों की मौत के बारे में लगाये गए उनके आरोप निराधार हैं।

राव ने कहा कि ये आरोप मंदिर संस्था को बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं।

हाल ही में रेड्डी ने आरोप लगाया था कि मंदिर प्रशासन की लापरवाही और खराब रखरखाव के कारण पिछले तीन महीनों में टीटीडी गोशाला में लगभग 100 गायों की मौत हुई है।

टीटीडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कार्यकारी अधिकारी ने टीटीडी गोशाला में 100 गायों की संदिग्ध मौत के संबंध में टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। ये आरोप टीटीडी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए लगाए गए हैं।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)