अलवर: जिला कारागार का मुख्य प्रहरी रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर: जिला कारागार का मुख्य प्रहरी रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 06:30 PM IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने शनिवार को जिला कारागार के एक मुख्य प्रहरी को एक परिवार से कथित रूप से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके दोस्त को कारागार में परेशान नहीं करने की एवज में जिला कारागार के मुख्य प्रहरी रामवतार शर्मा द्वारा 70 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपी रामवतार शर्मा को परिवादी से 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार