अमरिंदर ने जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क की आधारशिला रखी

अमरिंदर ने जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

चंडीगढ़/अमृतसर, 25 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अमृतसर में जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क की आधारशिला रखी, जो उस नरसंहार के गुमनाम नायकों को समर्पित है।

उन्होंने एक कविता सुनाकर जलियांवाला बाग हत्याकांड के गुमनाम नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए स्मारक पार्क की नींव रखी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क का निर्माण अमृतसर के रणजीत एवेन्यू के अमृत आनंद पार्क में 4490 वर्ग मीटर में होने जा रहा है, जो भावी पीढ़ियों की इनके बारे में स्मरण कराएगा।

इस पार्क की लागत 3.52 करोड़ रुपये होगी।

भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए, मुख्यमंत्री ने इस स्मारक की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करने वालों की निंदा की और कहा कि प्रत्येक पंजाबी को उस असाधारण घटना को याद करने का अधिकार है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम का मार्ग प्रशस्त किया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने एक अलग स्मारक बनाने को लेकर चिंता जताई और इसे कांग्रेस का ‘राजनीतिक कदम’ करार दिया।

मलिक ने कांग्रेस पर मूल ऐतिहासिक स्थल को एक आदर्श स्थान बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने जिस स्मारक पार्क की आधारशिला रखी है, वह जलियांवाला बाग से लगभग छह किमी दूर स्थित है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) में ‘जलियांवाला बाग चेयर’ की घोषणा की। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मानवीय त्रासदी में जान गंवाने वालों की याद में एक साहित्यिक कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।

भाषा कृष्ण उमा

उमा