Amarnath Yatra 2024: यात्रा के पहले दिन ही 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, लगाए बोल बम के जयकारे
Amarnath Yatra 2024: यात्रा के पहले दिन ही 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, लगाए बोल बम के जयकारे
Amarnath Yatra 2025 Suspended/Image Credit: IBC24 File Photo
किए गए सुरक्षा के इंतजाम
बाबा बर्फानी के इस मार्ग पर जगह -जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और जम्मू -कश्मीर के पुलिस के हवाले है और पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा बल तैनात है , जो लोगों को मार्गदर्शन भी कर रहे है। जम्मू से लेकर गुफा तक सीसीटीवी भी लगाएं गए है। परिसर में होनेवाली सभी गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है। मौसम खराब होने पर डिसास्टर मैनेजमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के लोग भी यहां लोगों की मदद के लिए तैनात है। दक्षिण कश्मीर के हिमालय की पहाड़ियों में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बाबा का गुफा मंदिर की 52 दिन की यात्रा दोनों मार्गों से यात्रा होगी।
Amarnath Yatra 2024: बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। 26 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।

Facebook



