अमरनाथ यात्राः 10,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने बुधवार को बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की

अमरनाथ यात्राः 10,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने बुधवार को बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 10:04 PM IST

श्रीनगर, 23 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में बुधवार को 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसी के साथ अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 3,42,657 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

उन्होंने बताया कि बुधवार को 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में कुल 10,828 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

अधिकारियों ने बताया कि दर्शन करने वालों में 8,461 पुरुष, 1,802 महिलाएं, तीन ट्रांसजेंडर, 89 बच्चे, 56 साधु, दो साध्वियां और 415 सुरक्षाबल के जवान शामिल थे।

उन्होंने कहा कि तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा के बाद से अब तक कुल 3,42,657 श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

भाषा पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल