अमरनाथ यात्रा से यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में शांति है: फारूक अब्दुल्ला

अमरनाथ यात्रा से यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में शांति है: फारूक अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:50 PM IST

श्रीनगर, नौ जून (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा के सफल रहने से देश के बाकी हिस्सों में यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में शांति है।

वार्षिक अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है।

अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के बाबा नगरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि अमरनाथ तीर्थयात्री आएंगे। अधिक से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि यहां (कश्मीर में) शांति है।’’

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर को जो नुकसान हुआ है, उसे शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा से कम किया जा सकता है।

वार्षिक उर्स में भाग लेने बाबा नगरी आए अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने देश में शांति के लिए प्रार्थना की।

भाषा

सुभाष प्रशांत

प्रशांत