महाराजगंज (उप्र) 31 दिसंबर (भाषा) महाराजगंज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अमृतिया वार्ड में कुछ अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना से नाराज स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा किया।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) आभा सिंह ने बताया कि अमृतिया वार्ड के एक पार्क में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक मूर्ति को शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर नाराज लोगों को शांत कराया।
सिंह ने बताया कि पुलिस प्रतिमा की मरम्मत करा रही है और इसे यथास्थान स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्क में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं सलीम राजकुमार